सरल मार्ग ना इस जीवन के (No easy way to life)
सरल मार्ग ना इस जीवन के (No easy way to life) सरल मार्ग ना इस जीवन के ,यह पूर्णतः यथार्थ है क्योंकि बुद्धिजीवियों का ऐसा मानना है कि लोग इस पथ पर,इस मार्ग पर चलना प्रारम्भ तो कर देते हैं,परन्तु असफलता प्राप्त होते ही थक-हार कर बैठ जाते हैं।यह भूलकर कि अपने अथक प्रयासों से इन असफलताओं को,जो कि क्षणिक ही हैं,अपनी सफलता में निस्सन्देह बदला जा सकता है। संघर्षों के पथ से जीवन यात्रा का प्रारम्भ यह पूर्णतः असत्य है कि जीवन रस्ता अर्थात जीवन पथ पर कोई बाधाएं नहीं आती हैं और हम अत्यंत सुगमतापूर्वक सफलता को प्राप्त कर आगे बढ़ते जाते हैं।सत्य तो यह है कि यह मार्ग बिल्कुल भी सरल नहीं,विभिन्न प्रकार की बाधाओं,कठिनाइयों का सामना कर इस मार्ग पर बढ़ना पड़ता है। असफलता रूपी बारिश में भींगना सफलता प्राप्ति के लिए अनिवार्य Koyla khanik divas यह सर्वविदित है कि इस संसार में सफलता की प्राप्ति उसे ही होती है जो यहाँ असफलताओं की बारिश में भींगता है और इसकी ठिठुरन के पश्चात स्वयं को श्रम की अग्नि में तपाकर अपनी सफलता का मार्ग सुनिश्चित करता है। इस मार्ग से व्यक्ति सफलता के जितना समीप प...