भीड़ वाली ट्रेन:-जमघटी ट्रेनों की अद्भुत गाथा काव्य रूप में
भीड़ वाली ट्रेन क्या कोई विशेष ट्रेन है ? भीड़ वाली ट्रेन एक सामान्य ट्रेन ही है मगर इसमें विभिन्न धर्म-सम्प्रदाय,जाति,रंग-रूप इत्यादि के सम्मेलन होते हैं। इसी सम्मिलीत रूप को भीड़ और इनके भार को वहन करने वाले यातायात के साधन को विद्वान लोगों द्वारा लौहपथगामिनी,रेल इत्यादि की संज्ञा दी जाती है। यह एक ऐसी ट्रेन है जहाँ भेदभाव नहीं परस्पर सौहार्द का उद्भव होता है। Rangamanch hai ye duniya:-ek abhinaymanch bdi hai. जमघटी ट्रेन में चुनावी सरगर्मी इस जमघटी ट्रेन अर्थात लौहपथगामिनी की एक ओर विशेषता यह है कि यहाँ उपस्थित प्रत्येक जन इसके डिब्बे में अपना स्थान इस भांति सुनिश्चित करने में लगे रहते हैं कि यहाँ उपस्थित जमघट यात्री कम चुनाव प्रत्याशी अधिक प्रतीत होते हैं,तभी तो अमुक स्थान हमारे हैं के स्वर मुझे ही वोट दें से प्रतीत होते हैं। जिस प्रकार चुनाव काल में इ०वी०एम० अथवा बैलट बॉक्स की दावेदारी प्रस्तुत की जाती है,साम-दाम,दण्ड- भेद की नीति अपनायी जाती है,उसी ...