कुछ मृत्युदाता कुछ देव- आज डॉक्टर
कुछ मृत्युदाता कुछ देव-आज के डॉक्टर कुछ मृत्युदाता तो कुछ देव हैं आज के डॉक्टर, पुरातन काल में ये केवल ईश्वर के प्रतिरूप माने जाते थे , आज कुछ एक को छोड़ शेष ने अपने इस गरिमामय स्थान को नष्ट कर दिया है। मैं सभी की बात तो नहीं कर रहा,पर कुछ एक ने मेरे उपरोक्त लिखे शब्दों को अक्षरशः सत्य किया है। डॉक्टर व जोंक - पुरातन काल में डॉक्टर का अर्थ चिकित्सक,वैद्य या हकीम होता था जिसका मूल कार्य होता है मानव सेवा व उसका स्वास्थ्य। परन्तु आज के इस परिवेश में यह डॉक्टर या डाक्टर बन कर रह गया है,जिसका विशेषार्थ जोंक की भाँति लिया जाए तो ,इसमें कोई भी अतिशयोक्ति नहीं होगी। जोंक का काम चूसना होता है और डॉक्टर भी मूलतः वही करते हैं। Vicharsunya Bharat-2023 ka Bharat Darshan चिकित्सक के रूप में डॉक्टर - चिकित्सक इन डॉक्टरों के विपरीत कार्य किया करते थे,उनका यह मानना था कि ,मुझे कितनी भी क्षति पहुँच जाए,पर मेरे रोगी को तनिक भी क्षति ना पहुँचे । इसका जीवन्त उदाहरण मेरे दादाश्री थे,जिन्हें मैंने देखा था कि वह रोगियों के स्वास्थ्य के लिए रात-रात भर जागकर उपचार हेतु औषधि बनाया करते थे,उनका काम केव...