जैव ईंधन-आधुनिक जीवन विकल्प
जैव ईंधन के संरक्षण के लिए विशेष दिवस का प्रारम्भ दादाजी :-हमारी अनिवार्य आवश्यकताओं ने जैव ईंधन को ढूँढ निकाला क्योंकि सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न प्रकार के ईंधनों की समस्या के कारण भोजनालय से कार्यालय तक का सफ़र अवरुद्ध होता जा रहा था, गंतव्य व उदर सन्तुष्टि की परिसीमा में प्रविष्ट होने के लिए एक ऐसे विशिष्ट विकल्प की आवश्यकता पड़ रही थी,जो विभिन्न प्रकार के अनिवार्य कार्यों को कर पाने में सहायक हो। अत्यन्त लाभकारी इस ईंधन को जब हमने ढूँढ लिया तो हमारे द्वारा इसके अंधाधुंध प्रयोग ने इसकी प्रचुरता को घटाना प्रारम्भ कर दिया,तब इसकी प्रचुरता को बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण विश्व ने इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए १० अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस के रूप में मनाने के बारे में विचार किया गया। १० अगस्त को ही इस दिवस के रूप में मनाने की परम्परा १९९३ ई०से की गयी,विद्वानों के मतानुसार इसी तीथि और ई० को जर्मन आविष्कारक रुडोल्फ डीजल ने डीजल इंजन को चलाया था। अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ढूँढे गए जैव अपशिष्टों से निर्मित ईंधन शिक्षक :- मनुष्य की अनिवा...