कोयला खनिक दिवस (Coal miner's day)
कोयला खनिक दिवस (coal miner's day ) आज कोयला खनिक दिवस के अवसर पर उन सभी श्रमिक बंधुओं के लिए दो शब्द जिन्होंने जीवन के सम्पूर्ण ऊर्जा को हमें सुविधा देने को झोंक दिया है। क्यों मनाया जाता है यह दिवस ? किसी भी दिवस को मनाने या दिवस विशेष को याद करने के पीछे हमारा कोई ना कोई उद्देश्य होता है। किसी दिवस के पीछे संबंधित ऐतिहासिक घटनाएं होती हैं तो किसी के पीछे उस दिवस विशेष को मनाने का महत्व,इन्हीं दो विशेष कारणों पर दिवस विशेष का आयोजन निर्धारित है। कभी-कभी तो यूँ ही प्रसन्नता के लिए भी लोग दिवस विशेष मना लिया करते हैं। अब इस दिवस विशेष की यदि बात की जाय तो coal miner's day अर्थात कोयला उत्खनिक दिवस मनाने के पीछे हमारा ध्येय यह है कि इस जीवाश्म ईंधन को प्राप्त करने में लगने वाले प्राणियों को किस प्रकार की समस्याएँ आती हैं उनसे विश्व का परिचय कराया जा सके। साथ ही मुख्य रूप से ४ मई को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने के पीछे हमारा एकमात्र ध्येय कोयला खदानों में काम करने वाले लोगों की मेहनत और योगदान को सम्मानित करना है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों और समारोह के ...