तू कभी भी डरा ही नहीं-एक निर्भीक योद्धा
तू कभी भी डरा ही नहीं-एक निर्भीक योद्धा भारत भूमि अदम्य साहस और बलिदानों की भूमि है,इस मिट्टी के दिव्यता का प्रतीक है यह, कि यहाँ निवास करने वाला प्रत्येक जीव किसी भी विषम से विषम परिस्थिति में धैर्य नहीं खोता है और अपने भगीरथी प्रयासों से उस समस्या से बाहर भी आ जाता है,तभी तो उसके बारे में यह कहा जाता है -तू कभी भी किसी से डरा ही नहीं और तूफ़ानों में भी बढ़ता रहा। ताकत तिरंगे की भारत अखण्डता में एकता वाला देश है।सभी धर्म-सम्प्रदाय,रंग-वेश,जाति व भाषा के लोग यहाँ रहते हैं। इतनी विविधताओं के होते हुए भी भारत खण्डित नहीं,अपितु समृद्ध है। प्राचीन काल से ही यहाँ के लोग वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से अभिप्रेरित हैं,इस भावना का मूल यही है कि समस्त संसार अपने परिवार की भाँति ही है। हमारे रंग,धर्म-सम्प्रदाय भले ही अलग हों पर समानता यही है कि हर दिल में जो बस एक ही रंग बसता है,वह है केवल और केवल हमारे तिरंगे का रंग,जो हमारी ताकत है,मान है,मर्यादा है और सबकुछ...। ज्ञान,विज्ञान केवल और केवल तिरंगा व्यक्ति की प्रथम पाठशाला है उसका घर-परिवार,जहाँ वह परिजनों से करने वाले समुचित व्...